Ae Laal Mere

ऐ लाल मेरे...
ऐ लाल मेरे, मजबूर हूँ मैं
तू पास है, तुझसे दूर हूँ मैं
ऐ लाल मेरे...

ये राज़ कहूँ, कैसे मैंने पाया है तुझे मरियम की तरह
ये राज़ कहूँ, कैसे मैंने पाया है तुझे मरियम की तरह
तू फूल बना और प्यासा रहा...
तू फूल बना और प्यासा रहा, मैं रो ना सकी शबनम की तरह

ऐ लाल मेरे...
ऐ लाल मेरे...
ऐ लाल मेरे, मजबूर हूँ मैं
तू पास है, तुझसे दूर हूँ मैं
ऐ लाल मेरे...

तू प्यार की है मासूम किरण, साया तो नहीं गुनाहों का
तू प्यार की है मासूम किरण, साया तो नहीं गुनाहों का
ममता ने मेरी जो दिल दी तुझे...
ममता ने मेरी जो दिल दी तुझे, झूला ना झुलाया बाँहों को

ऐ लाल मेरे...
ऐ लाल मेरे...
ऐ लाल मेरे, मजबूर हूँ मैं
तू पास है, तुझसे दूर हूँ मैं
ऐ लाल मेरे...

जब ख़ून का रिश्ता है तुझसे, एक दिन तू मुझे पहचानेगा
जब ख़ून का रिश्ता है तुझसे, एक दिन तू मुझे पहचानेगा
जो दर्द ना जाना दुनिया ने...
जो दर्द ना जाना दुनिया ने वो दर्द मेरा तू जानेगा

ऐ लाल मेरे...
ऐ लाल मेरे...
ऐ लाल मेरे, मजबूर हूँ मैं
तू पास है, तुझसे दूर हूँ मैं
ऐ लाल मेरे...

ऐ लाल मेरे...
ऐ लाल मेरे...



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Naqsh Layalpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link