Ishq Nahin Aasan

(ਹੜਿੱਪਾ)
(ਹੜਿੱਪਾ)
(ਹੜਿੱਪਾ)

इश्क़ नहीं आसान, ਓ ਮਿੱਤਰਾਂ
इश्क़ बनाए रोगी
तख़त हज़ारा छोड़ के
राँझा इश्क़ में हो गया जोगी

ऐ, मैं तो इतना समझूँ
बाक़ी ऊपर वाला जाने, इश्क़ बुरा है
तेरी हालत मजनूँ जैसे होगी
हा, ऐ मजनूँ जैसे होगी

ओ, इश्क़ वो जज़्बा है
जो ख़ूनी लहरों से टकराए
इश्क़ ने तपते सहराओं में
दिल के फूल खिलाए

इश्क़ है शोला, इश्क़ है शबनम
सौ ज़ख़्मों का इश्क़ है मरहम
इश्क़ ही नग़्मा, साज़ इश्क़ है
रूहानी आवाज़ इश्क़ है

इश्क़ है मूसा, दूर इश्क़ है
ਸੋਨੇ ਰਬ ਦਾ ਨੂਰ ਇਸ਼ਕ ਹੈ
इश्क़ ही क़तरा, इश्क़ समंदर
इश्क़ औलिया, इश्क़ पैगम्बर

इश्क़ हो जिनका दीन-धरम
और इश्क़ ख़ुदा हो जिनका
दुनिया तो क्या मौत भी उनका रस्ता रोक ना पाए
(दुनिया तो क्या मौत भी उनका रस्ता रोक ना पाए)

(ਹੋਏ, ਆਹੂ-ਆਹੂ, ਆਹੂ, ਆਹੂ-ਆਹੂ)
(ਆਹੂ-ਆਹੂ, ਆਹੂ, ਆਹੂ-ਆਹੂ)
(ਆਹੂ-ਆਹੂ, ਆਹੂ, ਆਹੂ-ਆਹੂ)
(ਆਹੂ-ਆਹੂ, ਆਹੂ, ਆਹੂ-ਆਹੂ)

(यारा, तेरी यारी के लिए)
(ओ, यारा, तेरी यारी के लिए)
(दिल हाज़िर, जाँ हाज़िर है)
(दिल हाज़िर, जाँ हाज़िर है)
(दिल हाज़िर, जाँ हाज़िर है)
(दिल हाज़िर, जाँ हाज़िर है)



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Naqsh Layalpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link