Jab Bhi Choom Leta Hoon

जब भी चूम लेता हूँ इन हसीन आँखों को
जब भी चूम लेता हूँ इन हसीन आँखों को
१०० चराग़ अँधेरे में झिलमिलाने लगते हैं

जब भी चूम लेता हूँ, इन हसीन आँखों को
१०० चराग़ अँधेरे में झिलमिलाने लगते हैं
हाँ, झिलमिलाने लगते हैं

फूल क्या, शगूफ़े क्या, चाँद क्या, सितारे क्या
फूल क्या, शगूफ़े क्या, चाँद क्या, सितारें क्या
सब रक़ीब क़दमों पर सर झुकाने लगते हैं

जब भी चूम लेता हूँ इन हसीन आँखों को
१०० चराग़ अँधेरे में झिलमिलाने लगते हैं
हाँ, झिलमिला ने लगते हैं

(झिलमिलाने लगते हैं)

फूल खिलने लगते हैं उजड़े-उजड़े गुलशन में
फूल खिलने लगते हैं उजड़े-उजड़े गुलशन में
प्यासी-प्यासी धरती पर अब्र छाने लगते हैं

जब भी चूम लेता हूँ इन हसीन आँखों को
१०० चराग़ अँधेरे में झिलमिलाने लगते हैं
हाँ, झिलमिलाने लगते हैं

लम्हे-भर को ये दुनिया ज़ुल्म छोड़ देती है
लम्हे-भर को ये दुनिया ज़ुल्म छोड़ देती है
लम्हे-भर को सब पत्थर मुस्कुराने लगते हैं

जब भी चूम लेता हूँ इन हसीन आँखों को
१०० चराग़ अँधेरे में झिलमिलाने लगते हैं
हाँ, झिलमिलाने लगते हैं

जब भी चूम लेता हूँ इन हसीन आँखों को
१०० चराग़ अँधेरे में (झिलमिलाने लगते हैं)
हाँ, झिलमिलाने लगते हैं

(झिलमिलाने लगते हैं)
हाँ, झिलमिलाने लगते हैं



Credits
Writer(s): Roopkumar Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link