Murshid Khele Holi

छूटा तीर जो उसके कमान से
जा लागे जीत लगना
चोरी लिखी है भाग में तेरे
तो क्या सोना? क्या जगना?

ਹੋ, ਸਾਵਾ ਤੇ ਸੂਹਾ ਰੰਗ ਸਭ ਕੇ ਨਸੀਬ ਦਾ
ਹੋ, ਸਾਵਾ ਤੇ ਸੂਹਾ ਰੰਗ ਨਸੀਬ ਦਾ
खेले दुख-सुख आँख मिचोली
हो, खेले दुख-सुख आँख मिचोली

जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू
जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू
ਹੋ, ਸਾਵਾ ਤੇ ਸੂਹਾ ਰੰਗ ਸਭ ਕੇ ਨਸੀਬ ਦਾ
खेले दुख-सुख आँख मिचोली

मेरा मुर्शिद खेले होली
मेरा मुर्शिद खेले होली
यारा, रंग हैं उसका न्यारा
मेरा मुर्शिद खेले होली

प्याला छिड़के अपने करम का
प्याला छिड़के अपने करम का
रंग दे सब संसारा

मेरा मुर्शिद खेले होली
मेरा मुर्शिद खेले होली

प्याला छिड़के अपने करम का
प्याला छिड़के अपने करम का
रंग दे सब संसारा

हो, इश्क़ दा रंग है न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग है न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग हैं न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग है न्यारा

जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू
जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू

हो, उसकी रंगत मेरी आदत
उसकी चाहत एक इबादत

उसकी रंगत मेरी आदत है
उसकी चाहत एक इबादत है
उसके होने से सब सलामत है
उसकी नज़रों से सबकी बरकत है
सबकी बरकत है

नाचे नसीबा तार पे जिसके
हाथ है जिसके डोरी

मेरा मुर्शिद खेले होली
मेरा मुर्शिद खेले होली

प्याला छिड़के अपने करम का
प्याला छिड़के अपने करम का
रंग दे सब संसारा

हो, इश्क़ दा रंग है न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग है न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग हैं न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग है न्यारा

उसके रहम से सब कुछ रंगिया (रंगेया)
उसकी नेमत से जग सजिया

कहीं कांटों पे फूल बिखराए
कहीं अश्क़ों के बीच मुस्काए
कहीं कांटों पे फूल बिखराए
कहीं अश्क़ों के बीच मुस्काए

कहीं पलकों पे ख़्वाब सजाए
कहीं रातों से नींद उडाए
कहीं बादल, कहीं बरखा
कहीं वरखा, कहीं सरखा

रूप से रूप पे ना जा उसके
सबद अनेक हैं एक है वो ही

मेरा मुर्शिद खेले होली
मेरा मुर्शिद खेले होली
यारा, रंग है उसका न्यारा
मेरा मुर्शिद खेले होली

जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू
जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू

जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू
जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू

हो, प्याला छिड़के अपने करम का
रंग दे सब संसारा मेरा

प्याला छिड़के अपने करम का
प्याला छिड़के अपने करम का
रंग दे सब संसारा

हो, इश्क़ दा रंग है न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग है न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग हैं न्यारा
तेरे इश्क़ दा रंग है न्यारा

जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू
जी में तू, जाँ में तू, मेरे सारे जहाँ में तू



Credits
Writer(s): Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan, Loy Mendonsa, Niranjan Iyengar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link