Bheege Mann

देखा है ख्वाबों को बिखरते हुए
ग़मों से घर भरते हुए
मैंने देखा है मंजिलों से पहले कहीं
ख्वाहिशों को डरते हुए

लगता है मुझसे ही होके
गुजरे हैं सारे गम
कैसे ना भीगे मन

भीगे नैना, कारे दिन
कारी रैना, भीगे मन
भीगे नैना, कारे दिन
कारी रैना इस कदर
हारी हूँ मैं टूटे दिल
छूटे चैना भीगे मन
भीगे मन, भीगे मन

किसको कहूँ मैं हाल मेरा
जब रूठा है सारा ही जहाँ
किसको कहूँ मैं हाल मेरा
जब रूठा है सारा ही जहाँ
तारों से था जिसको सजाया
सुना हुआ वो आसमां

देखा है ज़िन्दगी में जो रंग थे
सभी को फीका पड़ते हुए
मैंने देखा है साहिलों से पहले कहीं
लहरों को बिछड़ते हुए

लगता है किस्मतों में
अब तो लीखा है खालीपन
कैसे ना भीगे मन

भीगे नैना, कारे दिन
कारी रैना, भीगे मन
भीगे नैना, कारे दिन
कारी रैना इस कदर
हारी हूँ मैं टूटे दिल
छूटे चैना भीगे मन
भीगे मन, भीगे मन



Credits
Writer(s): Gautam Govind Sharma, Rochak Kohli, Saini Gurpreet
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link