Mera Mulk Mera Desh

श्याम तुझे पता है? तुम्हारे बाबूजी को कभी
प्यार का पैग़ाम भेजना ही नहीं आया
क्या कहती हो शामू की माँ, और क्या?
आपको जब भी प्यार जाताना होता था
हिंदुस्तान का झंडा भेज देते थे

माँ, जानती हो बाबूजी ने
सब से ज़्यादा प्यार किससे किया है?
इस मुल्क से, इस देश से

मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन
मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार हैं मेरा तन, मेरा मन

ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जान-ए-मन, जान-ए-मन, जान-ए-मन
ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जान-ए-मन, जान-ए-मन, जान-ए-मन

मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन

इसकी मिट्टी से बनें तेरे-मेरे ये बदन
इसकी धरती तेरे-मेरे वास्ते गगन
इसने ही सिखाया हम को जीने का चलन, जीने का चलन
इसके वास्ते निसार हैं मेरा तन, मेरा मन

ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जान-ए-मन, जान-ए-मन, जान-ए-मन
मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन

अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनाएँगे
कोना-कोना अपने देश का सजाएँगे
जश्न होगा ज़िंदगी का, होंगे सब मगन, होंगे सब मगन
इसके वास्ते निसार हैं मेरा तन, मेरा मन

ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जान-ए-मन, जान-ए-मन, जान-ए-मन

मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन
मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार हैं मेरा तन, मेरा मन

ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जान-ए-मन, जान-ए-मन, जान-ए-मन
ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जान-ए-मन, जान-ए-मन, जान-ए-मन



Credits
Writer(s): Anu Malik, Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link