Paani Paani

मैं तो तेरे वास्ते ही हुई पानी-पानी
सर-ए-आम ही लुट गई ये जवानी

हाँ, मैं तो तेरे वास्ते ही हुई पानी-पानी
सर-ए-आम ही लुट गई ये जवानी
अब सब कोई जाने हैं मेरी कहानी
घूमूँ गली-गली बनके तेरी दीवानी

मैं तो पानी-पानी
मैं तो तेरे वास्ते ही हुई पानी-पानी
सर-ए-आम ही लुट गई ये जवानी
अब सब कोई जाने हैं मेरी कहानी
घूमूँ गली-गली बनके तेरी दीवानी

मैं तो पानी-पानी, मैं तो पानी-पानी
मैं तो पानी-पानी, पानी-पानी, पानी-पानी
पानी-पानी, पानी-पानी, पानी

जो तूने चलाई पिचकारी
मैं झट से ये दिल हारी
तेरे रंगों में रंग के, सय्याँ
मैं तो अपनी सुध-बुध हारी
हुई पानी-पानी

हाँ, जो तूने चलाई पिचकारी
मैं झट से ये दिल हारी
तेरे रंगों में रंग के, सय्याँ
मैं तो अपनी सुध-बुध हारी
हुई पानी-पानी
हुई पानी-पानी

मैं तो तेरे वास्ते ही हुई पानी-पानी
सर-ए-आम ही लुट गई ये जवानी
अब सब कोई जाने हैं मेरी कहानी
घूमूँ गली-गली बनके तेरी दीवानी

मैं तो पानी-पानी, मैं तो पानी-पानी
मैं तो तेरे वास्ते ही हुई पानी-पानी

Mmm, कैसा भीगा है ये लहँगा
कैसी भीगी है ये चोली

कैसा भीगा है ये लहँगा
कैसी भीगी है ये चोली
बड़ा हरजाई है बालम
ऐसे खेली तूने होली
कि मैं पानी-पानी

मैं तो तेरे वास्ते ही हुई पानी-पानी
सर-ए-आम ही लुट गई ये जवानी
अब सब कोई जाने हैं मेरी कहानी
घूमूँ गली-गली बनके तेरी दीवानी

मैं तो पानी-पानी
मैं तो पानी-पानी, पानी-पानी, पानी
मैं तो पानी-पानी, पानी-पानी, पानी-पानी
पानी-पानी, पानी-पानी, पानी-पानी, पानी-पानी

रे मैं तो पानी-पानी
पानी-पानी, पानी-पानी



Credits
Writer(s): Munish Makhija, Kaustav Narayan Niyogi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link