Sau Baras Ke Zindagi Se

१०० बरस की ज़िंदगी से अच्छे हैं, अच्छे हैं
प्यार के दो-चार दिन, प्यार के दो-चार दिन
ज़िंदगी की हर ख़ुशी से अच्छे हैं, अच्छे हैं
प्यार के दो-चार दिन, प्यार के दो-चार दिन

१०० बरस की ज़िंदगी से अच्छे हैं, अच्छे हैं
प्यार के दो-चार दिन, प्यार के दो-चार दिन

प्यार ही से ये ज़मीं है, प्यार ही से आसमाँ
प्यार ही से ये ज़मीं है, प्यार ही से आसमाँ
प्यार का ले कर सहारा चल रहा है ये जहाँ
प्यार शबनम, प्यार शोला, प्यार ही बाद-ए-सबा
फूल-कलियाँ, चाँद-तारे, सब मोहब्बत के हैं निशाँ

१०० बरस की ज़िंदगी से अच्छे हैं, अच्छे हैं
प्यार के दो-चार दिन, प्यार के दो-चार दिन
ज़िंदगी की हर ख़ुशी से अच्छे हैं, अच्छे हैं
प्यार के दो-चार दिन, प्यार के दो-चार दिन

ये मोहब्बत दो दिलों का ख़ूबसूरत राज़ है
ये मोहब्बत दो दिलों का ख़ूबसूरत राज़ है
दिल की धड़कन जिसकी सरगम है, यही वो साज़ है
चाहे भँवरे का हो नग़्मा या पपीहे की सदा
"प्यार" कहते हैं जिसे, वो एक ही आवाज़ है

१०० बरस की ज़िंदगी से अच्छे हैं, अच्छे हैं
प्यार के दो-चार दिन, प्यार के दो-चार दिन
ज़िंदगी की हर ख़ुशी से अच्छे हैं, अच्छे हैं
प्यार के दो-चार दिन, प्यार के दो-चार दिन
प्यार के दो-चार दिन



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link