Mere Gunaah Maaf Kar

मेरे गुनाह माफ़ कर
मेरा ज़मीर साफ़ कर

मेरे गुनाह माफ़ कर
मेरा ज़मीर साफ़ कर
मेरे येशु, मेरे ख़ुदा
ओ, मेरे परमात्मा

देखे जो हुस्न-ए-ज़िंदगी
ऐसी मुझे निगाह दे
आया हूँ शर्मसार मैं
अब तो मुझे पनाह दे
अब तो मुझे पनाह दे

मेरे गुनाह माफ़ कर
मेरा ज़मीर साफ़ कर
मेरे येशु, मेरे ख़ुदा
ओ, मेरे परमात्मा

(ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय)

कोई भी इम्तिहान ले
कैसे भी मुझको आज़मा
अपने करम से अब, मगर
अपना ही रास्ता दिखा
अपना ही रास्ता दिखा

मेरे गुनाह माफ़ कर
मेरा ज़मीर साफ़ कर
मेरे येशु, मेरे ख़ुदा
ओ, मेरे परमात्मा

औरों के वास्ते जियूँ
अपने लिए तो जी चुका
ख़ून-ए-जिगर भी अब पियूँ
ख़ुशियों के जाम पी चुका
ख़ुशियों के जाम पी चुका

मेरे गुनाह माफ़ कर
मेरा ज़मीर साफ़ कर
मेरे येशु, मेरे ख़ुदा
ओ, मेरे परमात्मा

ओ, मेरे परमात्मा
ओ, मेरे परमात्मा



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link