Yeh Kaun Hai Jiske Aane Se

ये कौन है जिसके आने से सूरज की किरण शरमाई है?
ये कौन है जिसके आने से सूरज की किरण शरमाई है?
ये किसके बदन के शोलों ने पानी में आग लगाई है?
ये किसके बदन के शोलों ने पानी में आग लगाई है?

ये कौन है जिसके आने से ये ठंडी पवन लहराई है?
ये कौन है जिसके आने से ये ठंडी पवन लहराई है?
ये किसके मचलते गीतों ने मौजों को तड़प सिखलाई है?
ये किसके मचलते गीतों ने मौजों को तड़प सिखलाई है?

ये किसकी नशीली ज़ुल्फ़ों की परछाई पड़ी है लहरों पर?
ये किसकी नशीली ज़ुल्फ़ों की परछाई पड़ी है लहरों पर?

आकाश पे एक बादल भी नहीं, नदिया में घटा घिर आई है
आकाश पे एक बादल भी नहीं, नदिया में घटा घिर आई है

ये कौन खड़ा है मौजों में तूफ़ान लिए अरमानों का?
ये कौन खड़ा है मौजों में तूफ़ान लिए अरमानों का?

है लाज से दिल पानी-पानी, ये किससे नज़र टकराई है?
है लाज से दिल पानी-पानी, ये किससे नज़र टकराई है?

ये किसके बदन के शोलों ने पानी में आग लगाई है?
ये किसके मचलते गीतों ने मौजों को तड़प सिखलाई है?
ये कौन है जिसके आने से सूरज की किरण शरमाई है?



Credits
Writer(s): Ravi Shankar Sharma, Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link