Saat Suron Ke Taar Ban Gaye

मा धा मा, धा सा धा
नि रे नि, सा रे सा
सा रे, सा रे, सा रे, सा रे
गा मा, गा मा, गा मा, गा मा
सा रे गा मा धा सा रे गा

सात सुरों के तार बन गए...
सात सुरों के तार बन गए तेरा-मेरा प्यार
सात सुरों के तार बन गए तेरा-मेरा प्यार

मैं हूँ नय्या, तू है पतवार
तू है नय्या, मैं हूँ पतवार
पार कर लेंगे हर मझधार
सात सुरों के तार बन गए तेरा-मेरा प्यार

मैं हूँ नय्या, तू है पतवार
तू है नय्या, मैं हूँ पतवार
पार कर लेंगे हर मझधार
सात सुरों के तार बन गए तेरा-मेरा प्यार

धरती मेरी, अंबर मेरा
शाम है अपनी, अपना सवेरा
धरती मेरी, अंबर मेरा
शाम है अपनी, अपना सवेरा

और करेंगे क्या करके अब?
और करेंगे क्या करके अब?
कर लिया तेरे दिल में बसेरा
कर लिया तेरे दिल में बसेरा

दिशा-दिशा में गूँज उठी
मेरी पायल की झंकार

मैं हूँ नय्या, तू है पतवार
तू है नय्या, मैं हूँ पतवार
पार कर लेंगे हर मझधार
सात सुरों के तार बन गए तेरा-मेरा प्यार

धा मा धा, नि धा नि
धा मा धा, नि धा नि
सा रे सा, सा रे सा
सा रे सा, सा रे सा

मेरे पग नाचे तो नाचे
नाच उठा मौसम अलबेला
मेरे पग नाचे तो नाचे
नाच उठा मौसम अलबेला

कितना ये अच्छा लगता है
ना मैं अकेली, ना तू अकेला
ना तू अकेली, ना मैं अकेला

मेरे बदन को छेड़ रहे हैं
लाखों लाख सितार

मैं हूँ नय्या, तू है पतवार
तू है नय्या, मैं हूँ पतवार
पार कर लेंगे हर मझधार
सात सुरों के तार बन गए तेरा-मेरा प्यार



Credits
Writer(s): Santosh Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link