Chalo Banao Setu

पुण्य की जग में विजय के हेतु
आओ पाप से युद्ध कर बनाओ सेतु
मन कहे कि न्याय की रक्षा में
मांगे प्राण भी जो राम तो दे-दे तू

रघुराई, देखो हम आए
बुद्धि ज्ञान सभी सेवा में लाए
रघुराई, देखो भक्त आए
लंका ढाने की लेके शपथ आए

पुण्य की जग में विजय के हेतु
आओ पाप से युद्ध कर बनाओ सेतु
मन कहे कि न्याय की रक्षा में
मांगे प्राण भी जो राम तो दे-दे तू

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा

क्या समाचार लाये हो हनुमान?
देखता हूँ वही है स्वाभिमान
रोक पाया तो ना होगा लंका में रावण तुम्हें
ये बताओ हो सके क्या सीता के दर्शन तुम्हें?

हे, श्री राम
गया था मैं बस लेके आप का नाम
हे, श्री राम
गया था मैं बस लेके आप का नाम

आपकी मुद्री मैंने दी जाके सीता मैया को
सीता मैया ने ये कहा मेरे स्वामी सैया से कहो
मुझे मुक्त कराने आए
रावण को हराने आए
दुःख मैंने जो देखा उनका तो मैंने जला दी लंका, मेरे रघुपति

पुण्य की जग में विजय के हेतु
आओ पाप से युद्ध कर बनाओ सेतु
मन कहे कि न्याय की रक्षा में
मांगे प्राण भी जो राम तो दे-दे तू

राजा राम चंद्र की जय
स्वामी एक समस्या है
है वरुण देव ने की हलचल
तो सागर में है उथल-पुथल
जब तक ये कोलाहल ना थमे
तो सेतु बने तो कैसे बने?

एक बांण से आधा सागर सूख गया
वरुण से कह दो, या तो पक्ष ना ले रावण का
अथवा मैं ना कर पाऊँगा कोई दया

पुण्य की जग में विजय के हेतु
आओ पाप से युद्ध कर बनाओ सेतु
मन कहे कि न्याय की रक्षा में
मांगे प्राण भी जो राम तो दे-दे तू

दशरथ नंदन, मुझपे दया हो
कौशलाधीश मुझको क्षमा दो
एक षड़यंत्र था रावण का
जिसके आगे मैं भी विवश था

राघव आज्ञा जो मिल जाए
सेतु बनाने का दो उपाय

जय राम भला, जय राम भला, जय राम भला
जय राम भला, जय राम भला, जय राम भला
जय राम भला
जय राम भला, जय राम भला, जय राम भला
जय राम भला, जय राम भला, जय राम भला
जय राम भला
जय राम भला, जय राम भला, जय राम भला
जय राम भला, जय राम भला, जय राम भला
जय राम भला

नी स-स-स-स-स-स-रे-स-स-नी-स-स-स-स-स-स-नी-स
नी स-स-स-स-स-स-रे-स-स-नी-स-स-स-स-स-स-नी-स
धुम-त-न-न-न-न-न-न धुम-त-न-न-न-न-न
धुम-त-न-न-न-न-न-न धुम-त-न-न-न-न-न
प म ग म नि स, प म ग म नि स, प म ग म नि स

पुण्य की जग में विजय के हेतु
आओ पाप से युद्ध कर बनाओ सेतु
मन कहे कि न्याय की रक्षा में
मांगे प्राण भी जो राम तो दे-दे तू

डूबो दे, सब डूबो दे

देख क्या रहे हो?
जाओ तैयार हो जाओ, कल युद्ध है
अभी भी हम युद्ध टाल सकते हैं भैया
सीता को छोड़ दो भैया
विभिषण अगर तुम्हारा दिल राम के लिए इतना ही दुःखता है
तो उसकी सेना में क्यूँ नहीं जाते
मुझे बड़ी खुशी होगी
भैया, जाओ उस नर्क में जाओ

पुण्य की जग में विजय के हेतु
आओ पाप से युद्ध कर बनाओ सेतु
मन कहे कि न्याय की रक्षा में
मांगे प्राण भी जो राम तो दे-दे तू

रघुराई, देखो हम आए
बुद्धी, ज्ञान सभी सेवा में ले आए
रघुराई, देखो भक्त आए
लंका ढाने की लेके शपथ आए

रघुराई, सेतु समाप्त हुआ
वो जो यश था, हमको प्राप्त हुआ
रघुराई, अब युद्ध करना है
सत्य में जीना है, सत्य में मरना है

पुण्य की जग में विजय के हेतु
आओ पाप से युद्ध कर बनाओ सेतु
मन कहे कि न्याय की रक्षा में
मांगे प्राण भी जो राम तो दे-दे तू



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Aadesh Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link