Main Hoon Raavan

मैं हूँ रावण
सत्य सूरज हैं तो मैं हूँ ग्रहण
११,००० वर्ष तक ध्यान, तो मुझे मिले वरदान
सारी शक्ति, सारा ज्ञान
मैं हूँ बस में हूँ, सृष्टि का नया भगवान
सुर ७ है और ९ रस है
पर मेरे तो सर १० है

पहला है बहोत मुँहफट, कह देता था कुछ भी जट
इस मुँह को किया हैं बंद मैंने, इन अधरों को हैं सिया मैंने

यह दूजा विष्णु भक्त है, मुझको धीरज सिखलाता हैं
मेरा सर है पर जब देखो राम के गुण गाता हैं

राम का नाम भजो-भजो
मन, राम का नाम भजो, चुप

ये तीजा सर हैं बुद्धिमान, इसे मेरी शक्ति हैं ज्ञान
सारे जग को ये बताता हैं, "परित्युग हो या कलयुग हो
रावण हर युग का हैं भगवान"

चुप हो जाओ, तुम अपने भाव बढाओ नहीं
अपनी प्रशंसा करके मुझे ऐसे क्रोध दिलाओ नहीं

ये चौथा सिर बड़ा क्रोधी हैं, धीरज के नाम का शत्रु हैं
सैयाम का बड़ा विरोधी हैं
ये छटा रंग-मंच का नायक हैं
कहने को राजा का सार हैं
पर बनान चाहता गायक हैं

हो, ऐसा राग सुना दूँ सबको
राम का नाम भूल दूँ

ये तो राग सुनाके सबको, राम का नाम भूलाता हैं
सातवें को तो वैसे भी कुछ याद नही आता
जिसको देखो मेरे बारे में कुछ-ना-कुछ कहता हैं
पर क्या कहतो हो, जाने मुझे याद नही रहता हैं?

ये आठवा सर सब जानता हैं और सब हैं उसे पता
हो कोई रहस्य उसे जानने का, पा लेता हैं रास्ता
पाताल का हूँ, आकाश का हूँ
में भेद सभी का पाता हूँ, सबको में ही बताता हूँ
कहने को ये भी सर हैं मेरा
पर इसपे मुझे इसपे विश्वास नहीं
मुझे धोका दे सकता हैं कई

तुम भी रावण, में भी रावण
फिर भी मुझपे विश्वास नहीं
संदेह करोगे इतना तो, कल होगा कोई पास नहीं
संदेह जो मेरे मैन मैं हैं, वो क्या हैं वो समय बताये गा
पर रावण भी पराजित होगा, जो रावण से टकरायेगा

ये ज्ञान हैं दसवे सर को भी, जो इतने युगों से सोता हैं
आदेश जो भी हैं रावण का, इस जग में बस वो होता हैं

निर्भय भी तू, बलवान भी तू
ज्ञानी भी, शक्तिमान भी तू
हैं देव भी तू, भगवान भी तू, रावणा

निर्भय भी तू, बलवान भी तू
ज्ञानी भी, शक्तिमान भी तू
हैं देव भी तू, भगवान भी तू, रावणा, हा

रावणा, महाराज हो, रावणा, तेरा राज हो, रावणा
रावणा, तेरी सोने की लंका
रावणा, तू स्वामी है धन का
रावणा, तेरा जग मैं डंका
रावणा, रावणा पा मानो कबामन
रावणा, नही जिस पर बंधन
रावणा, वो कर सकता हैं जो भी चाहे, उसका मन

रावणा, महाराज हो
रावणा, तेरा राज हो, रावणा
जग मैं नही कोई मुझसा, मैं सबसे ही बढ़कर हूँ
(तू सबसे ही बढ़कर हैं)
सारे प्राणी हैं जैसे नदिया, मैं ही एक सागर हूँ
(तुहि एक सागर हैं)

रावणा, महाराज हो
रावणा, तेरा राज हो
रावणा तेरा जग मैं डंका, रावणा
रावणा, तेरी सोने की लंका
रावणा, तू स्वामी हैं धन का
रावणा, तेरा जग मैं डंका
रावणा, रावणा पा मानो कबामन
रावणा, नही जिस पर बंधन
रावणा, वो कर सकता हैं जो भी चाहे, उसका मन

रावण की करो पूजा
रावण की करो पूजा, पूजा करो रावण की



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Aadesh Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link