Dum Maro Dum Mit Jaye Gham (From "Hare Rama Hare Krishna")

गीतकार Anand Bakshi cigarette बहुत पीते थे
आशा जी कहने लगीं, "मैंने एक दिन उनसे पूछ ही लिया
कि आप cigarette बहुत पीते है
हमें ये तो बताइए कि cigarette पे ख़ास बात क्या है?"
कहने लगे, "कोई ख़ास बात नहीं है
बस एक छोटे से काग़ज़ के टुकड़े में तंबाकू लिपटी होती है
एक तरफ़ थोड़ी सी आग होती है
और दूसरी तरफ़ बहुत बड़ा बेवकूफ़ कश लेता है"

दम मारो दम, मिट जाए ग़म
बोलो सुबह-शाम, "हरे कृष्णा, हरे राम"
(हरे कृष्णा, हरे राम, हरे कृष्णा, हरे राम)
(हरे कृष्णा, हरे राम)

दम मारो दम, मिट जाए ग़म
बोलो सुबह-शाम, "हरे कृष्णा, हरे राम"
(हरे कृष्णा, हरे राम, हरे कृष्णा, हरे राम)
(हरे कृष्णा, हरे राम)

दुनिया ने हमको दिया क्या?
दुनिया से हमने लिया क्या?
हम सबकी परवाह करें क्यूँ?
सबने हमारा किया क्या?

दुनिया ने हमको दिया क्या?
दुनिया से हमने लिया क्या?
हम सबकी परवाह करें क्यूँ?
सबने हमारा किया क्या?

दम मारो दम, मिट जाए ग़म
बोलो सुबह-शाम, "हरे कृष्णा, हरे राम"
(हरे कृष्णा, हरे राम, हरे कृष्णा, हरे राम)
(हरे कृष्णा, हरे राम)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link