Dheere Sa Aaja Ankhiyan Mein, From ''Albela''

धीरे से आजा री अखियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे से आजा
धीरे से आजा री अखियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे से आजा

चुपके से नैनन की बगियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे से आजा

हो, लेकर सुहाने सपनों की कलियाँ, सपनों की कलियाँ
लेकर सुहाने सपनों की कलियाँ
आ के बसा दे पलकों की गलियाँ

पलकों की छोटी सी गलियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे से आजा
धीरे से आजा री अखियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे से आजा

चुपके से नैनन की बगियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे से आजा

हो, तारों से छुपकर तारों से चोरी, तारों से चोरी
तारों से छुपकर तारों से चोरी
देती है रजनी चंदा को लोरी

हँसता है चंदा भी निदियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे से आजा
धीरे से आजा री अखियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे से आजा

चुपके से नैनन की बगियन में
निंदिया, आजा री आजा, धीरे...



Credits
Writer(s): Chitalkar Ramchandra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link