So Gaya Sara Zamana Nind Kyu Aati Nahi, From ''Miss Mary''

सो गया सारा ज़माना
नींद क्यूँ आती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यूँ आती नहीं

ऐ, हवा जा कर उसे
तू साथ क्यूँ लाती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यूँ आती नहीं
सो गया...

चाँद पहले भी निकलता था
मगर ऐसा ना था
चाँद पहले भी निकलता था
मगर ऐसा ना था
आज ऐसी बात क्यूँ है?
कुछ समझ आती नहीं

सो गया सारा ज़माना
नींद क्यूँ आती नहीं
सो गया...

चाँदनी कुछ चाँद से कह कर
ज़मीं पे आ गई
चाँदनी कुछ चाँद से कह कर
ज़मीं पे आ गई
जाने क्या देखा यहाँ
अब लौट कर जाती नहीं

सो गया सारा ज़माना
नींद क्यूँ आती नहीं

ऐ, हवा जा कर उसे
तू साथ क्यूँ लाती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यूँ आती नहीं
सो गया...



Credits
Writer(s): Hemant Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link