Umar Hai Kam Masti Hai Tan Me

उमर है कम, मस्ती है तन में
उमर है कम, मस्ती है तन में
छुपे हैं अरमाँ लाखों मन में
हे, कभी उमंगें हैं तन-मन में
बहक ना जाना इन उलझन में
हाँ, उमर है कम...

रात अँधेरी, दिन में उजाला
हर दीवाना लगे दिलवाला
रात अँधेरी, दिन में उजाला
हर दीवाना लगे दिलवाला

दिल है तुम्हारा भोला-भाला
दिल है तुम्हारा भोला-भाला
सँभल के रहना इस आलम में

उमर है कम, मस्ती है तन में
छुपे हैं अरमाँ लाखों मन में
हे, उमर है कम, हो-हो-हो-हो

चाल में मस्ती, नैन गुलाबी
मुखड़े पे ज़ुल्फ़ें यूँ लहराती
चाल में मस्ती, नैन गुलाबी
मुखड़े पे ज़ुल्फ़ें यूँ लहराती

लूट ना ले इस फूल को भँवरा
लूट ना ले इस फूल को भँवरा
तड़पोगी जीवन-भर तुम इसी ग़म में

उमर है कम, मस्ती है तन में
छुपे हैं अरमाँ लाखों मन में
हे, उमर है कम, हो-हो

रखना अब तुम कदम सँभल के
नज़रों में मयखाना झलके
रखना अब तुम कदम सँभल के
नज़रों में मयखाना झलके

मत होना मदहोश कभी तुम
मत होना मदहोश कभी तुम
खुद को सँभालो इस मौसम में

उमर है कम, मस्ती है तन में
उमर है कम, मस्ती है तन में
छुपे हैं अरमाँ लाखों मन में
हे, कभी उमंगें हैं तन-मन में
बहक ना जाना इन उलझन में
हाँ, उमर है कम, हो-हो-हो-हो



Credits
Writer(s): Dev Kumar Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link