Aa Mere Paas O Meri Jaan - Jhankar

ल-ल-ल-ला, ल-ल-ल-ला
ल-ल-ल-ला, ल-ल-ल-ला

आ मेरे पास, ओ, मेरी जाँ
मेरी ख़ुशियाँ तेरे नाम कर दूँ
आ मेरे पास, (hey), ओ, मेरी जाँ
मेरी ख़ुशियाँ तेरे नाम कर दूँ

मुझसे से तेरा उतरा हुआ
चेहरा नहीं देखा जाता

आ मेरे पास, ओ, मेरी जाँ (hey)
मेरी ख़ुशियाँ तेरे नाम कर दूँ
आ मेरे पास, ओ, मेरी जाँ
मेरी ख़ुशियाँ तेरे नाम कर दूँ

ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ-ओ-ओ (hey)
ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ-ओ
ओ-ओ-ओ-ओ-ओ

तेरी उदासी को मैं अपना तबस्सुम दे दूँ
तेरी ख़ामोशी को मैं साँसों की सरगम दे दूँ
(Hey) तेरी उदासी को मैं अपना तबस्सुम दे दूँ
तेरी ख़ामोशी को मैं साँसों की सरगम दे दूँ

तेरे होंठों पे (Hey) ग़मों का ये
पहरा नहीं देखा जाता

आ मेरे पास, ओ, मेरी जाँ
मेरी ख़ुशियाँ तेरे नाम कर दूँ

(Hey)

(Hey)
Love is everything
Love is everything
Love is everything
Love is everything

तेरी तनहाई को मैं प्यार की महफ़िल दे दूँ
लहरों सी मचलती मैं ख़ुशियों का साहिल दे दूँ (hey)
तेरी तनहाई को मैं प्यार की महफ़िल दे दूँ
लहरों सी मचलती मैं ख़ुशियों का साहिल दे दूँ

भरी बहारों में (hey) फ़िज़ाओं का ये
सहरा नहीं देखा जाता

आ मेरे पास, ओ, मेरी जाँ
मेरी ख़ुशियाँ तेरे नाम कर दूँ

मुझसे से तेरा उतरा हुआ
चेहरा नहीं देखा जाता

आ मेरे पास, (hey), ओ, मेरी जाँ
मेरी ख़ुशियाँ तेरे नाम कर दूँ
आ मेरे पास, (hey), ओ, मेरी जाँ
मेरी ख़ुशियाँ तेरे नाम कर दूँ

ल-ल-ल-ला, (hey), ल-ल-ल-ला
ल-ल-ल-ला, ला-ला-ला-ला
ल-ल-लला, (hey), ल-ल-ल-ला
ल-ल-ल-ला, ला-ला-ला-ला



Credits
Writer(s): Usha Khanna, Saawan Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link