Waise Toh Zamane Mein - Jhankar

वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं

वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं

दिल के दरवाज़े पे दस्तक तो कई बार हुई
दिल के दरवाज़े पे दस्तक तो कई बार हुई

दिल-ए-नादाँ के मेहमाँ जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं

दिल की हरसत है सितारों से कोई माँग भरे
दिल की हरसत है सितारों से कोई माँग भरे
ऐसे साजन तो हज़ारों में जी हमें आप मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं

वैसे तो ज़माने में बड़े लोग मिले हैं
बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं

बस प्यार के क़ाबिल तो जी हमें आप मिले हैं
जी हमें आप मिले हैं
हाँ, हमें आप मिले हैं, जी हमें आप मिले हैं
जी हमें आप मिले हैं



Credits
Writer(s): Usha Khanna, Saawan Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link