Mahakal Ho Jiska Rakhwala

महाकाल हो जिसका रखवाला
महाकाल हो जिसका रखवाला
महाकाल हो जिसका रखवाला

उसे काल भला क्या मरेगा
जो शिव से मुरादें पा लेता
कुछ और भला क्या चाहेगा
महाकाल हो जिसका रखवाला

(नमः शिवाय, नमः शिवाय)
(जिनकी जीभा गाएगी)
(आँधी, तूफाँ में भी उनपर)
(आँच कभी ना आएगी)

शिव नाम को कवच बना अपना
शिव नाम को कवच बना अपना
जो सच्चे मन से जाप करे
जग पालक शिव महादेव सदा
सिद्ध कारज उसके आप करे

शिव रहेंगे, ओ
शिव रहेंगे उसके साथ सदा
जो शिव का नाम उच्चारेगा

महाकाल हो जिसका रखवाला

जो आत्मा हो कर ध्यान मगन
जो आत्मा हो कर ध्यान मगन
महा शिव में ही खो जाती है
हर कामना उनके जीवन की
एक पल में पूरी होती है

उस साधक को...
उस साधक को भवसागर से
शिव पल में पार लगाएगा

महाकाल हो जिसका रखवाला

जो भूल के नश्वर दुनिया को
जो भूल के नश्वर दुनिया को
बह जाते सुमिरन के रस में
दुख हरता शिव कैलाश पति
हो जाते हैं उनके वश में

शिव ऐसे, ओ
शिव ऐसे अपने भक्तों की
मंदिर में राह निहारेगा

(महाकाल हो जिसका रखवाला)
(उसे काल भला क्या मरेगा)
उसे काल भला क्या मरेगा
महाकाल हो जिसका रखवाला



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Lal Sinha, Arvind Hasabnis
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link