Kyun Yeh Kehte Ho

क्यूँ ये कहते हो, "घनश्याम आते नहीं"?
सच्चे दिल से उन्हें तुम बुलाते नहीं
क्यूँ ये कहते हो, "घनश्याम आते नहीं"?
सच्चे दिल से उन्हें तुम बुलाते नहीं

गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोपाला
मुरली मनोहर, आजा, तू नंदलाला
गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोपाला
मुरली मनोहर, आजा, तू नंदलाला

क्यूँ ये कहते हो, "कुछ भोग खाते नहीं"?
भीलनी भाव से तुम खिलाते नहीं
क्यूँ ये कहते हो, "कुछ भोग खाते नहीं"?
भीलनी भाव से तुम खिलाते नहीं

क्यूँ ये कहते हो, "घनश्याम आते नहीं"?
सच्चे दिल से उन्हें तुम बुलाते नहीं

गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोपाला
मुरली मनोहर, आजा, तू नंदलाला

क्यूँ ये कहते हो, "गीता सुनाते नहीं"?
पार्थ सी धारणा तुम दिखाते नहीं
क्यूँ ये कहते हो, "गीता सुनाते नहीं"?
पार्थ सी धारणा तुम दिखाते नहीं

क्यूँ ये कहते हो, "घनश्याम आते नहीं"?
सच्चे दिल से उन्हें तुम बुलाते नहीं

गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोपाला
मुरली मनोहर, आजा, तू नंदलाला

क्यूँ ये कहते हो, "लज्जा बचाते नहीं"?
द्रौपदी सी विनय तुम सुनाते नहीं
क्यूँ ये कहते हो, "लज्जा बचाते नहीं"?
द्रौपदी सी विनय तुम सुनाते नहीं

क्यूँ ये कहते हो, "घनश्याम आते नहीं"?
सच्चे दिल से उन्हें तुम बुलाते नहीं

गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोपाला
मुरली मनोहर, आजा, तू नंदलाला

क्यूँ ये कहते हो, "नर्तन बनाते नहीं"?
प्रेम के बिंदु द्रिग से गिराते नहीं
क्यूँ ये कहते हो, "नर्तन बनाते नहीं"?
प्रेम के बिंदु द्रिग से गिराते नहीं

क्यूँ ये कहते हो, "घनश्याम आते नहीं"?
सच्चे दिल से उन्हें तुम बुलाते नहीं

गोविंद, गोविंद, गोविंद, गोपाला
मुरली मनोहर, आजा, तू नंदलाला

आजा, तू नंदलाला
आजा, तू नंदलाला
आजा, तू नंदलाला
आजा, तू नंदलाला



Credits
Writer(s): Roop Kumar Rathod, Sonali Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link