Hum Dono Yun Mile

हो, हो
हो, हो

ओ, तेरे बिना ये life अधूरी (ओ-ओ-ओ)
तेरे बिना कुछ ना ज़रूरी (ओ-ओ-ओ)
तू कहे तो working से छुट्टी (ओ-ओ-ओ)
तू कहे तो दुनिया से कट्टी (ओ)

तू दिन में रात चाहे तो कर दूँ अँधेरे
अब जो भी हो, एक तू मेरे लिए और मैं तेरे लिए

हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
Mmm, हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)

Whoa, whoa
Whoa, whoa

थोड़ी मीठी सी, थोड़ी सी खट्टी (ओ-ओ-ओ)
मस्त वाली हमारी ये जोड़ी (ओ-ओ-ओ)
हो गया दिल तेरे लिए ज़िद्दी (ओ-ओ-ओ)
तू मेरा Bunty और मैं तेरी Babli (ओ)

मैं तेरी life के रंग ओढ़ लूँ सारे
अब जो भी हो, एक तू मेरे लिए और मैं तेरे लिए

हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
Mmm, हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
Mmm, हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)

Whoa, whoa
Whoa, whoa

मेरी आँखों में वो ज़िंदगी नहीं
जिसमें जीना हो मुझे तेरे बिना, तेरे बिना
मेरी आँखों में वो ख़्वाब नहीं
जिनमें जीना हो मुझे तेरे बिना, तेरे बिना

साथ है तू, मेरे लिए तो ये ज़िंदगी है
अब जो भी हो, एक तू मेरे लिए और मैं तेरे लिए

हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
Mmm, हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)
Mmm, हम दोनों यूँ मिले (here we are now forever)

Whoa, whoa (oh-oh-oh)
Whoa, whoa (oh-oh-oh)
Whoa-oh (oh-oh-oh)
Yeah-yeah, yeah-yeah
Yeah-yeah, yeah-yeah
Yeah (oh-oh-oh)



Credits
Writer(s): Raajeev V Bhalla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link