Aag Ka Dariya

लेने का तो मन ना कर रहा फिर भी ले रहे chance हम
Life की आड़ी-टेढ़ी beat पे जम के कर रहे dance हम
पासा फेंके के देखेंगे छः आया या एक सीढ़ी
कोई मिलेगी या फिर काटेगा कोई snake

देखें माता, देख पिता है (हो)
मगर समस्या असली है (हो)
किस्मत की जो pant है ढीली (हो)
नाड़े से वो कस ली है (वो)

मंगल उल्टा, शनि है वक्री, राहु-केतु अड़े हुए
सारी की सारी planning की राह रोक के खड़े हुए

पंडित बोले ना जी...
ये तो हारी हुई है बाजी (हो)
हरे-हरे नोटों से तो पंडित को मनाना है

आग का दरिया है, डूब के जाना है (हो)
आग का दरिया है, डूब के जाना है (हो)
आग का दरिया है, डूब के जाना है
आग का दरिया है, डूब के जाना है (हो)

एक से एक नमूने भेजे लेकिन खुद ना आए रहे
सच्ची-सच्ची कहो प्रभु क्यों भक्तन को तड़पाए रहे?
(हो) एक से एक नमूने भेजे लेकिन खुद ना आए रहे
सच्ची-सच्ची कहो प्रभु क्यों भक्तन को तड़पाए रहे?

सब में मैं तुमको देखूँ लेकिन सारे ऐवेंई हैं
हक्का noodle समझा जिनको ये तो सारे सेवई हैं (हो)

देसी सेवई से...
(हो) देसी सेवई से chowmin बनाना है

आग का दरिया है, डूब के जाना है
आग का दरिया है, डूब के जाना है

म्हारी मंगेतर whisky वाली रे
म्हारी ये मंगेतर whisky वाली रे

ठर्रे वालो रे नवाब
रे, ठर्रे वालो रे नवाब कयो रे मंगेतर रे (One and two and three and four)
ठर्रे वालो रे नवाब जयो रे मंगे... (Bring in the girl to the heart, let's go)

One and two and, and, and
One and two and, to the heart, to the heart
One and two and, and, and
One and two and, to the heart, to the heart

एक समस्या उठा कर पटकी (हो)
इब-दूजी की बारी सै (हो)
जयपुर जा के जाट हुए (हो)
इब अगला role बिहारी सै (हो)

नये-नये हैं चेहरे जिनपर, नये color की माला है
नकली चाभी लेकर बैठा, बड़े गजब का ताला है

खुद ही पे पर्दे कर... (हो)
खुद ही पे पर्दे कर खुद पर ही नाव बनाना है

आग का दरिया है, डूब के जाना है (हो)
आग का दरिया है, डूब के जाना...

आग का दरिया है, डूब के जाना है
आग का दरिया है, डूब के जाना है
आग का दरिया है, डूब के जाना है
आग का दरिया है, डूब के जाना है

(आग का दरिया है, डूब के जाना है)
आग का दरिया है, डूब के जाना है (हो)
आग का दरिया है, डूब के जाना है (हो)

One and two and, and, and
One and two and, to the heart, to the heart
One and two and, and, and
One and two and, to the heart, to the heart



Credits
Writer(s): Geet Sagar, Raajeev V Bhalla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link