Ek Pyaar Ka Nagma Hain

एक प्यार का नग़्मा है, मौजों की रवानी है
एक प्यार का नग़्मा है, मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी-मेरी कहानी है

एक प्यार का नग़्मा है, मौजों की रवानी है
एक प्यार का नग़्मा है, मौजों की रवानी है

रंगों की तो फ़ितरत है कुछ दिन में उतर जाना
ख़ुशबू की तो आदत है उड़ते ही बिखर जाना

रंगों की तो फ़ितरत है कुछ दिन में उतर जाना
ख़ुशबू की तो आदत है उड़ते ही बिखर जाना

दोनों के मुक़द्दर में इतनी सी जवानी है
दोनों के मुक़द्दर में इतनी सी जवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी-मेरी कहानी है

ख़ामोश हवाओं में परवाज़ नहीं होती
इस झील के मौजों में आवाज़ नहीं होती

ख़ामोश हवाओं में परवाज़ नहीं होती
इस झील के मौजों में आवाज़ नहीं होती

ठहरे हुए पानी की अपनी ही रवानी है
ठहरे हुए पानी की अपनी ही रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी-मेरी कहानी है

एक प्यार का नग़्मा है, मौजों की रवानी है



Credits
Writer(s): Bharatbhushan Pant, Santosh Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link