Jaan Le Rakhi

Oh-oh-oh, oh-oh
Oh-oh-oh, oh-oh

तूने मेरी जान ले रखी है
Aye, तूने मेरी जान ले रखी है
तूने मेरी जान ले रखी है
तूने मेरी जान ले रखी है

कभी "मुझे ये दिलाओ," कभी "मुझे वो दिलाओ"
कभी "मुझे ये खिलाओ," कभी "मुझे वो खिलाओ"

Na-na-na-na-na-na-na
Na-na-na-na-na-na-na
Na-na-na-na-na-na-na, na-na

ओ, तू क्या जाने, तेरे पे...
हाय, तेरे पे मैंने दौलत लुटा रखी है

ओ, तूने मेरी जान ले रखी है
ओ, तूने मेरी जान ले रखी है
ओ, तूने मेरी जान ले रखी है
ओ, तूने मेरी जान ले रखी है

कभी-कभी लगे मुझे-मुझे, क्यूँ तुझसे प्यार किया?
राजा थे, बन गए तेरे गुलाम, कैसा जादू है ये कर दिया?
कभी-कभी लगे मुझे-मुझे, क्यूँ तुझसे प्यार किया?
राजा थे, बन गए तेरे गुलाम, कैसा जादू है ये कर दिया?

तेरे बिना भी जी लेंगे
क़सम साथ जीने की खा रखी है

ओ, तूने मेरी जान ले रखी है
ओ, तूने मेरी जान ले रखी है
ओ, तूने मेरी जान ले रखी है
ओ, तूने मेरी जान ले रखी है

धीरे-धीरे से हो जाएगी मेरी, आज नहीं तो कल
प्यार भी करा कर हमें कभी, लड़ती रहती हर पल
धीरे-धीरे से हो जाएगी मेरी, आज नहीं तो कल
प्यार भी करा कर हमें कभी, लड़ती रहती हर पल

कभी तो कह दे, है हम से प्यार
क्यूँ दिल में बातें छुपा रखी हैं?

ओ, तूने मेरी जान ले रखी है
Aye, तूने मेरी जान ले रखी है
Aye, तूने मेरी जान ले रखी है

Sharry Nexus



Credits
Writer(s): Jass Manak, Sharry Nexus
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link