Yeh Mard Bade Dil Sard Bade, Pt. 1

ये मर्द बड़े दिल-सर्द बड़े, बेदर्द, चलो जी माना
मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना
ये मर्द बड़े दिल-सर्द बड़े, बेदर्द, चलो जी माना
मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना

दुनिया के साथ चलो, नया ज़माना है ये
मर्दों को दोष देना, राग पुराना है ये
दुनिया के साथ चलो, नया ज़माना है ये
मर्दों को दोष देना, राग पुराना है ये

छोटी इनकी ज़ात कहो या कहो इन्हें दीवाना
मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना
ये मर्द बड़े दिल-सर्द बड़े, बेदर्द, चलो जी माना
मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना

ग़ुस्सा, ग़ुरूर, लड़ना, नारी की भूल है ये
ठंडा मिज़ाज रखना, पहला असूल है ये
ग़ुस्सा, ग़ुरूर, लड़ना, नारी की भूल है ये
ठंडा मिज़ाज रखना, पहला असूल है ये

बात पते की कहता हूँ मैं, चाहे कहो "दीवाना"
मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना
ये मर्द बड़े दिल-सर्द बड़े, बेदर्द, चलो जी माना
मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना

ये मर्द बड़े दिल-सर्द बड़े, बेदर्द, चलो जी माना
मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Hemant Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link