Nasha Ishq Ka

आज बेशर्म है शहर की ये हवा
एक-दो ग़लतियाँ दिल को करने दे ज़रा
आज बेशर्म है शहर की ये हवा
एक-दो ग़लतियाँ दिल को करने दे ज़रा

रातों का इशारा है
लम्हा ये आवारा है
मुझ को बिगड़ने दे

नशा इश्क़ का चढ़ने दे, चढ़ने दे, चढ़ने दे
पी के मुझे, हो, आज गिरने दे, गिरने दे, गिरने दे

बदमाशियाँ जाने क्यूँ अच्छी लगे
बातें तेरी झूठी भी सच्ची लगे

जो भी हुआ है, वो तेरी वजह से है
अब तो लगे, तू ही दिल की जगह पे है
जो भी हुआ है, वो तेरी वजह से है
अब तो लगे, तू ही दिल की जगह पे है

दुनिया से आज दूरी है
ऐसे में ये ज़रूरी है
आँखों को लड़ने दे

नशा इश्क़ का चढ़ने दे, चढ़ने दे, चढ़ने दे
पी के मुझे, हो, आज गिरने दे, गिरने दे, गिरने दे



Credits
Writer(s): Kryso, Nathan Brumley
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link