Sun Bhi Le

गलियों-गलियों चर्चा है, तू जादू-टोना करके
छू के तू माटी-पीतल, हाँ, चाँदी-सोना कर दे
गलियों-गलियों चर्चा है, तू जादू-टोना करके
छू के तू माटी-पीतल, हाँ, चाँदी-सोना कर दे

क्या, कैसे और कब कहना है, सालों से तैयारी की
ख़ुद तारीखें तय की सारी, ख़ुद तारीखें टाली भी
क्या, कैसे और कब कहना है, सालों से तैयारी की
ख़ुद तारीखें तय की सारी, ख़ुद तारीखें टाली भी

जानती है ना, तेरे सामने बिल्कुल थम सा जाता हूँ
होश सँभाला जब से, तुझपे होश गँवाए जाता हूँ
मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले

मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले

रे गा पा गा पा पा, रे पा धा पा धा धा
पा धा नि सा रे रे सा नि नि सा

Copy के पिछले पन्ने पर नज़्में तुझपे लिखता हूँ
तुझको क्या ही दे पाऊँगा, मैं ही मन-मन पढ़ता हूँ
सच है, दोस्त पुराने हैं, पर प्यार भी ये झूठा तो नहीं
ये कह दूँ तो रहे ना ये भी, बस इससे मैं डरता हूँ

इस हाँ और ना से हटके, हाए
इस हाँ और ना से हटके एक शायद बुन भी ले

मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले

मेरी चुप्पी में से मेरी बातें चुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले

चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले

चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले
मैं चुप भी रहूँ, तू सुन भी ले



Credits
Writer(s): Raj Shekhar, Vishal Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link