Aaj Se Teri

आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गई
आज से मेरा घर तेरा हो गया

आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गई
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से मेरी सारी खुशियाँ तेरी हो गई
आज से तेरा गम मेरा हो गया

ओ तेरे कांधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया

ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समन्दर
ओ मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया

तेरे मांथे...
तेरे मांथे के कुमकुम को
मैं तिलक लगा के घूमुँगा
तेरी बाली की छुन-छुन को
मैं दिल से लगा के झूमुँगा
मेरी छोटी सी भूलों
को तू नदिया में बहा देना
तेरे जूड़े के फूलों को
मैं अपनी shirt में पहनूँगा

बस मेरे लिए तू माल पुए कभी-कभी बना देना

आज से मेरी सारी रतियाँ तेरी हो गयीं
आज से तेरा दिन मेरा हो गया
ओ तेरे कांधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया

ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समन्दर
ओ मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया

तू मांगे सर्दी में अमियाँ
जो मांगे गर्मी में मुंगफलियां
तू बारिश में अगर कह दे, "जा मेरे लिए तू धूप खिला"

तो मैं सूरज...
तो मैं सूरज को झटक दूंगा
तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चंदा मैं तेरी गोद में रख दूंगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी मुस्कुरा देना

आज से मेरी सारी सदियाँ तेरी हो गयी
आज से तेरा पल मेरा हो गया

ओ तेरे कांधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया

ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समन्दर
ओ मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Kausar Munir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link