Awaara Ho

तुम को लगता, तुम हो आशिक़
लेकिन तुम बस आवारा हो

आवारा हो

तुम को लगता, तुम हो आशिक़
लेकिन तुम बस आवारा हो
प्यार नहीं तुमको हमसे
तुम उड़ता बादल, आवारा हो

आवारा तुम, आवारा हो
आवारा तुम, आवारा...

आवारा हो
आवारा हो
आवारा हो
आवारा हो

आदत थी हमको आफ़त की
दिल दिया जो...

आदत थी हमको आफ़त की
दिल दिया जो तुमको हमने
बोलो, ऐसी क्या नौबत थी
प्यार किया जो तुम से हमने

हाल किया जो मेरे दिल का
हाल कभी ना तुम्हारा हो
आवारा तुम, आवारा हो
आवारा तुम, आवारा...

आवारा हो
आवारा हो
आवारा हो
आवारा...

तुम को लगता, तुम हो आशिक़
लेकिन तुम बस आवारा हो
प्यार नहीं तुमको हमसे
तुम उड़ता बादल, आवारा हो



Credits
Writer(s): Shashwat Sachdev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link