Jab Bhi Koi Kangna Bole - From "Shaukeeen"

जब भी कोई कंगना बोले, पायल छनक जाए
सोई-सोई दिल की धड़कन सुलग-सुलग जाए
करूँ जतन लाख, मगर मन मचल-मचल जाए
...मचल-मचल जाए

जब भी कोई कंगना बोले, पायल छनक जाए
सोई-सोई दिल की धड़कन सुलग-सुलग जाए
करूँ जतन लाख, मगर मन मचल-मचल जाए
...मचल-मचल जाए
जब भी कोई कंगना बोले...

छलक गए रंग जहाँ पर
उलझ गए नैना, रे नैना, उलझ गए नैना

छलक गए रंग जहाँ पर
उलझ गए नैना, रे नैना, उलझ गए नैना
पाए नहीं मन बंजारा
कहीं भी ये चैना, रे चैना, कहीं भी ये चैना

मेरे मन की प्यास अधूरी मुझे भटकाए
जब भी कोई कंगना बोले, पायल छनक जाए
जब भी कोई कंगना बोले...

कली-कली झूमे रे भँवरा
अगन पे जल जाए पतंगा, अगन पे जल जाए

कली-कली झूमे रे भँवरा
अगन पे जल जाए पतंगा, अगन पे जल जाए
चंदा को चकोर निहारे
इसी में सुख पाए, रे पाए, इसी में सुख पाए

जीवन से ये रस का बंधन तोड़ा नहीं जाए
जब भी कोई कंगना बोले, पायल छनक जाए
सोई-सोई दिल की धड़कन सुलग-सुलग जाए

करूँ जतन लाख, मगर मन मचल-मचल जाए
...मचल-मचल जाए
जब भी कोई कंगना बोले...



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Yogesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link