Hamara Naam Banarasi Babu - From "Banarasi Babu"

अरे, मेरे यार, अपने रंग हज़ार

बुरे भी हम, भले भी हम
समझियो ना किसी से कम
हमारा नाम बनारसी बाबू
हम हैं बनारसी बाबू

बुरे भी हम, भले भी हम
समझियो ना किसी से कम
हमारा नाम बनारसी बाबू
हम हैं बनारसी बाबू

जय हो, गंगा मैया
गंगा की लहरों जैसी...
गंगा की लहरों जैसी सीधी-सादी चाल हमारी
घाट-घाट का, अरे, पानी पी के...
घाट-घाट का पानी पी के हमने सारी उमर गुज़ारी

ना रस्ता, ना मंज़िल
फिर भी घूमें सुब्ह-ओ-शाम
बनारसी बाबू, हम हैं बनारसी बाबू

बुरे भी हम, भले भी हम
समझियो ना किसी से कम
हमारा नाम बनारसी बाबू
हम हैं बनारसी बाबू

हमने भी वो ही सीखा...
हमने भी वो ही सीखा, जो इस दुनिया ने सिखलाया
अंदर कर लो, अरे, आँख मीच के...
अंदर कर लो आँख मीच के, चाहे हो वो माल पराया

दुनिया और हम दोनों सच्चे
किस को दें इल्ज़ाम?
बनारसी बाबू, हम हैं बनारसी बाबू

बुरे भी हम, भले भी हम
समझियो ना किसी से कम
हमारा नाम बनारसी बाबू
हम हैं बनारसी बाबू

हम हैं बनारसी बाबू
हम हैं बनारसी बाबू



Credits
Writer(s): Kalyanji Anandji, Rajendra Krishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link