Baharon Ne Jise Chheda

बहारों ने जिसे छेड़ा है, वो साज़-ए-जवानी है
ज़माना सुन रहा है जिसको...
ज़माना सुन रहा है जिसको वो मेरी कहानी है
बहारों ने जिसे छेड़ा...

क़सम खा के किसी को जब कभी अपना बनाऊँगा
चमन की डालियों से लालियाँ फूलों की लाऊँगा
सितारों के चिराग़ों से फिर इस घर को सजाऊँगा

कि इस दुनिया में मुझको एक नई बसानी है
बहारों ने जिसे छेड़ा...

चमन में सबने ही गाया तराना ज़िंदगानी का
मगर सबसे अलग था रंग मेरी ही कहानी का
फ़साना इस क़दर रंगीन था मेरी जवानी का

कि जिसने भी सुना कहने लगा मेरी कहानी है
बहारों ने जिसे छेड़ा...

कोई समझे ना समझे, मैं कहे देता हूँ दुनिया से
कि मैं दुनिया में हूँ, मतलब नहीं रखता हूँ दुनिया से
कोई समझे ना समझे, मैं कहे देता हूँ दुनिया से
कि मैं दुनिया में हूँ, मतलब नहीं रखता हूँ दुनिया से
कभी कुछ दिल में आता है तो कह देता हूँ दुनिया से

मेरी आवाज़ ही मेरी तमन्ना की निशानी है
बहारों ने जिसे छेड़ा है, वो साज़-ए-जवानी है
ज़माना सुन रहा है जिसको...
ज़माना सुन रहा है जिसको वो मेरी कहानी है
बहारों ने जिसे छेड़ा...



Credits
Writer(s): Dutt Jnan, Rizvi Shevan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link