Jise Hum Yaad Karte Hai

जिसे हम याद करते हैं
हमें उसने भुलाया है

जिसे हम याद करते हैं
हमें उसने भुलाया है
जिसे दिल में बसाया था
उसी ने दिल जलाया है

खिलौने की तरह दिल क्यूँ हमारा तोड़ डाला है?
खिलौने की तरह दिल क्यूँ हमारा तोड़ डाला है?

समझ करके ना उलफ़त को...
समझ करके ना उलफ़त को बड़ा बचपन दिखाया है

जिसे हम याद करते हैं
हमें उसने भुलाया है

ज़माने ने मोहब्बत को ख़रीदा, हाय, दौलत से
ज़माने ने मोहब्बत को ख़रीदा, हाय, दौलत से

जिसे अपना समझते हैं...
जिसे अपना समझते हैं, वही ज़ालिम पराया है

जिसे हम याद करते हैं
हमें उसने भुलाया है

सुना, ग़म की कहानी तो...
सुना, ग़म की कहानी तो रुला देती है पत्थर को
...रुला देती है-



Credits
Writer(s): Premi, Shyam Babu Pathak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link