Aandhi

माटी से अब धूल उठी है
बन के बवंडर गूँज उठी है

आँधी उड़ी है
सीने में मेरे आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है

आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है

तूफ़ानों से मेरे रिश्ते कई हैं
सैलाबों से गुज़रे अरमाँ वही हैं
चिंगारी में एक आग कहीं है
सैलाबों से गुज़रे अरमाँ वही हैं

दिल सिकंदर, ज़िद से भरा
शोलों सी हैं अखियाँ
दिल सिकंदर, ज़िद से भरा
पूरा समुंदर लहू कर दिया

आँधी उड़ी है
सीने में मेरे आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है

आँधी उड़ी है
सीने में मेरे आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है

आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है
आँधी उड़ी है

तूफ़ानों से मेरे रिश्ते कई हैं
सैलाबों से गुज़रे अरमाँ वही हैं (आँधी उड़ी है)
चिंगारी में एक आग कहीं है
सैलाबों से गुज़रे अरमाँ वही हैं

दिल सिकंदर, ज़िद से भरा
शोलों सी हैं अखियाँ
दिल सिकंदर, ज़िद से भरा
पूरा समुंदर लहू कर दिया



Credits
Writer(s): Kumaar, Shashwat Sachdev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link