Dua

कह रही दुआ, "हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?"
कह रही दुआ, "हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?"

जैसे हवा और आसमाँ
ये इश्क़ भी रहेगा सदा
मैं ना रहूँ तो क्या हुआ?
ये इश्क़ तो रहेगा सदा

रह जाएँगी यहाँ तेरी-मेरी दास्ताँ
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा (सदा)
मर भी गए तो क्याँ? होंगे नहीं जुदा
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा (सदा)

इश्क़-ए-नूर की बारिश बरसे
भीगे निकलके ख़्वाहिश घर से
इश्क़-ए-नूर की बारिश बरसे
भीगे निकलके ख़्वाहिश घर-

है जैसे खुल गया आसमाँ
और गूँज रही है अब ख़ुशियाँ
एक राग बजे मल्हार का जब
दिल झूम-झूम के थिरक उठा

कह रही दुआ, "हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?"
कह रही दुआ, "हो जाना है तेरा
एक तेरे सिवा है कौन मेरा?"

जैसे हवा और आसमाँ
ये इश्क़ भी रहेगा सदा
मैं ना रहूँ तो क्या हुआ?
ये इश्क़ तो रहेगा सदा

रह जाएँगी यहाँ तेरी-मेरी दास्ताँ
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा
मर भी गए तो क्याँ? होंगे नहीं जुदा
ये हमारा हिंदुस्ताँ रहेगा सदा



Credits
Writer(s): Pal Rakesh Kumar, Shashwat Sachdev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link