Yeh Lamha Jee Lene De (From "Filhaal")

ऐ ज़िंदगी, ये लम्हा जी लेने दे
ओ, पहले से लिखा कुछ भी नहीं
रोज़ नया कुछ लिखती है तू
जो भी लिखा है दिल से जिया है

ये लम्हा फ़िलहाल जी लेने दे
ये लम्हा फ़िलहाल जी लेने दे
(फ़िलहाल, फ़िलहाल...)

मासूम सी हँसी बेवजह ही कभी
होंठों पे खिल जाती है
अंजान सी खुशी बहती हुई कभी
साहिल पे मिल जाती है

ये अंजाना सा डर अजनबी है मगर
ख़ूबसूरत है, जी लेने दे

ये लम्हा फ़िलहाल जी लेने दे
ये लम्हा फ़िलहाल जी लेने दे
(फ़िलहाल, फ़िलहाल...)

दिल ही में रहता है, आँखों में बहता है
कच्चा सा एक ख़्वाब है
लगता सवाल है, शायद जवाब है
दिल फिर भी बेताब है

ये सुकूंँ है तो है, ये जुनूँ है तो है
ख़ूबसूरत है, जी लेने दे

ये लम्हा फ़िलहाल जी लेने दे
ये लम्हा फ़िलहाल जी लेने दे
(फ़िलहाल, फ़िलहाल...)

हो, पहले से लिखा कुछ भी नहीं
रोज़ नया कुछ, हो, लिखती है तू
जो भी लिखा है दिल से जिया है

ये लम्हा फ़िलहाल जी लेने दे
ये लम्हा फ़िलहाल जी लेने दे
(फ़िलहाल, फ़िलहाल...)
(फ़िलहाल, फ़िलहाल...)



Credits
Writer(s): Gulzar, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link