Lakhon Haseen

ला-ला-ला, ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला

बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों हसीन मेरी नज़र से गुज़र गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए

लाखों जवान मेरी नज़र से गुज़र गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों हसीन मेरी नज़र से गुज़र गए

तन्हा था रात-दिन मैं आप के बिना
हर एक पल आप की दिल को तलाश थी
एक रोज़ मिलेंगे आप, कहती थीं धड़कनें
बेताब ज़िंदगी को मिलने की आस थी

मिलने से आप के हम तो निखर गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों जवान मेरी नज़र से गुज़र गए

चाहत में आप की छाया है वो नशा
मैं नाम आप का लिखता हूँ हर जगह
देंगे ना दिल किसी को, ये खाई थी क़सम
देखा जो आप को तो तोड़ दी क़सम

दीवाना हमको आप एक पल में कर गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए



Credits
Writer(s): Anwar Sagar, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link