Hothon Pe Tera Naam

होंठों पे तेरा नाम है, आँखों में प्यार है

होंठों पे तेरा नाम है, आँखों में प्यार है
ज़िंदा हूँ इसलिए कि तेरा इंतज़ार है
होंठों पे तेरा नाम है, आँखों में प्यार है
ज़िंदा हूँ इसलिए कि तेरा इंतज़ार है

तूने कहा था लौट के आएगी तू ज़रूर

तूने कहा था लौट के आएगी तू ज़रूर
इस आस पे मैं जीता रहा हो के तुझसे दूर

वादे पे तेरे अब भी मुझे एतबार है
ज़िंदा हूँ इसलिए कि तेरा इंतज़ार है
होंठों पे तेरा नाम है, आँखों में प्यार है
ज़िंदा हूँ इसलिए कि तेरा इंतज़ार है

दुनिया कहे ना बेवफ़ा तुझको, ऐ हमनशीं

दुनिया कहे ना बेवफ़ा तुझको, ऐ हमनशीं
इल्ज़ाम कोई प्यार पे आ जाए ना कहीं

तू आई ना अगर तो मोहब्बत की हार है
ज़िंदा हूँ इसलिए कि तेरा इंतज़ार है
होंठों पे तेरा नाम है आँखों में प्यार है
ज़िंदा हूँ इसलिए कि तेरा इंतज़ार है



Credits
Writer(s): Zameer Kazmi, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link