Ek Baar Zara Phir Keh Do

एक बार ज़रा फिर कह दो (mmm-hm)

एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शरमा के तुम "दीवाना"
ऐसी मीठी-मीठी बातें कर के
ऐसी मीठी-मीठी बातें कर के
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना?

ओ, जान-ए-जाँ, एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शरमा के तुम "दीवाना" (mm-hm)
दिल ले कर रहो दूर, हुज़ूर, ना हम से
करो इतना ग़ुरूर ना हम से
ओ, सजना, मेरा हार-सिंगार तुम्हीं हो
मेरा दम है तुम्हारे ही दम से

तुम शमा हो तो मैं हूँ परवाना
ऐसी मीठी-मीठी बातें कर के
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना?
ओ, जान-ए-जाँ, एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शरमा के तुम "दीवाना" (mm-hm)
सुनो, दिलबर, ये जो दीप ख़ुशी का जला है
मेरा प्यार इसी में ढला है
मेरा दिल भी, पिया, ले के तुम्हारा सहारा
नई राह पे आज चला है

दिया तुम्हीं ने उम्मीदों को ठिकाना
ऐसी मीठी-मीठी बातें कर के
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना?
ओ, जान-ए-जाँ, एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शरमा के तुम "दीवाना" (mm-hm)
तुम चाहो तो मैं तोड़ के ला दूँ सितारे
कि हो तुम मुझे जान से प्यारे
क्या माँगूँ, जब मिल गए तुम मुझे, सजना
मैं तो आ गई बस में तुम्हारे

मेरा दिल है तुम्हारा नज़राना
ऐसी मीठी-मीठी बातें कर के
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना?
एक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शरमा के तुम "दीवाना"

कहो ना (दीवाना)
फिर कहो (दीवाना)
फिर कहो (दी-वा-ना)



Credits
Writer(s): / Naushad Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link