Hoke Mayus Tere Dar Se

होके मायूष तेरे दर से सवालीं ना गया
झोलियाँ भर गयीं सबकी कोई खाली ना गया
(होके मायूष तेरे दर से सवालीं ना गया)
होके मायूष तेरे दर से सवालीं ना गया, ना गया, ना गया

(झोलियाँ भर गयीं)
हाँ, हाँ
(झोलियाँ भर गयीं)
हाँ, हाँ

(झोलियाँ भर गयीं सबकी कोई खाली ना गया)
(झोलियाँ भर गयीं, भर गयीं)
(झोलियाँ भर गयीं सबकी कोई खाली ना गया)

(खाली ना गया, खाली ना गया)
(झोलियाँ भर गयीं सबकी कोई खाली ना गया)
(झोलियाँ भर गयीं)

तेरे दरबार में जो भी परेशां होके आए
(हाँ हाँ परेशां होके आए)
दुआएं देके जाए और मुरादें लेके जाए
(हाँ हाँ मुरादें लेके जाए)
तू रहमत का फरिश्ता है तू उजड़े घर बसाए
तू रुहों का मसीहा है, तू हर गम को मिटाए
आ, अहल-ए-दिल, अहल-ए-मोहब्बत पे इनायत है तेरी
तूने डूबों को उबारा है, ये शोहरत है तेरी
(अनोखी शान तेरी, निराली आन तेरी)
(अनोखी शान तेरी, निराली आन तेरी)
तू मस्ती का खज़ाना, तेरा हर दिल दीवाना
तू मस्ती का खज़ाना, तेरा हर दिल दीवाना
तू महबूब ए खुदा है, तू हर गम की दवा है
तभी तो सब कहते है, कहते है, कहते है
होके मायूष तेरे दर से सवालीं ना गया
(होके मायूष तेरे दर से सवालीं ना गया)
झोलियाँ भर गयीं सबकी कोई खाली ना गया
(झोलियाँ भर गयीं सबकी कोई खाली ना गया)
(झोलियाँ भर गयीं)

जमाल-ए-यार देखा है, जमाल-ए-यार देखा
(जमाल-ए-यार देखा)
रूखे दिल दार देखा है, रूखे दिल दार देखा
(रूखे दिल दार देखा)
किसी का नाज़नी जलवा सरे दरबार देखा
तमन्नाओं के सेहरा में, हसीं गुलज़ार देखा
(हाँ हाँ हसीं गुलज़ार देखा)
हाँ, जबसे देखा है तुझे दिल का अजब आलम है
जान ओ ईमाम भी अगर नज़र करू, तो कम है
था जो सुनने में आया, तुझे वैसा ही पाया, हाए
(था जो सुनने में आया, तुझे वैसा ही पाया)
तू अरमानों का साहिल, तू उम्मीदों की मंजिल
(तू अरमानों का साहिल, तू उम्मीदों की मंजिल)
तू हर बिगड़ी बनाए, तू बिछड़ों को मिलाए
(तभी तो सब कहते हैं, कहते है, कहते है)
(होके मायूष तेरे दर से सवालीं ना गया)

(झोलियाँ भर गयीं आ जी हाँ)
(झोलियाँ भर गयीं सबकी कोई खाली ना गया)
(झोलियाँ भर गयीं)



Credits
Writer(s): Jaidev, Madan Mohan, Ludiavani Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link