Gulmohar Gar Tumhara Naam Hota

"गुलमोहर" 'गर तुम्हारा नाम होता
"गुलमोहर" 'गर तुम्हारा नाम होता
मौसम-ए-गुल को हँसाना भी हमारा काम होता
"गुलमोहर" 'गर तुम्हारा नाम होता

आएँगी बहारें तो अब के उन्हें कहना, ज़रा इतना सुनें
आएँगी बहारें तो अब के उन्हें कहना, ज़रा इतना सुनें
हो, "मेरे गुल बिना उनका कहाँ 'बहार' नाम होता"

"गुलमोहर" 'गर तुम्हारा नाम होता
मौसम-ए-गुल को हँसाना भी हमारा काम होता
"गुलमोहर" 'गर तुम्हारा नाम होता

शाम के गुलाबी से आँचल में एक दीया जला है चाँद का
शाम के गुलाबी से आँचल में एक दीया जला है चाँद का
हो, मेरे उन बिना उसका कहाँ "चाँद" नाम होता

"गुलमोहर" 'गर तुम्हारा नाम होता
मौसम-ए-गुल को हँसाना भी हमारा काम होता
"गुलमोहर" 'गर तुम्हारा नाम होता



Credits
Writer(s): Gulzar, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link