Ruk Ja Raat

रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला
आज चाँदनी की नगरी में अरमानों का मेला
रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला
आज चाँदनी की नगरी में, अरमानों का मेला
रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा

पहले मिलन की यादें लेकर आयी है ये रात सुहानी

पहले मिलन की यादें लेकर आयी है ये रात सुहानी
दोहराते हैं फ़िर ये सितारे मेरी-तुम्हारी प्रेम कहानी
—मेरी तुम्हारी प्रेम कहानी

रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला
आज चाँदनी की नगरी में अरमानों का मेला
रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा

कल का डरना, काल की चिंता, दो तन है मन एक हमारे
जीवन सीमा के आगे भी आऊँगी मैं संग तुम्हारे
—आऊँगी मैं संग तुम्हारे

रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला
आज चाँदनी की नगरी में अरमानों का मेला
रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा, बीते ना मिलन की बेला
आज चाँदनी की नगरी में अरमानों का मेला

रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा
रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा
रुक जा रात, ठहर जा रे चंदा



Credits
Writer(s): Singh Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link