Aane Se Uske Aaye Bahar (Slow Version)

आने से उसके आए बहार
जाने से उसके जाए बहार
बड़ी मस्तानी है, मेरी महबूबा
मेरी ज़िंदगानी है, मेरी महबूबा

इस घटा को मैं तो उसकी आँखों का काजल कहूँगा
इस हवा को मैं तो उसका लहराता आँचल कहूँगा

कलियों का बचपन है
फूलों की जवानी है, मेरी महबूबा
मेरी ज़िंदगानी है, मेरी महबूबा

बीत जाते हैं दिन, कट जाती हैं आँखों में रातें
हम ना जाने क्या-क्या करते रहते हैं आपस में बातें

मैं थोड़ा दीवाना
थोड़ी सी दीवानी है, मेरी महबूबा
मेरी ज़िंदगानी है, मेरी महबूबा

सामने मैं सब के नाम उसका नहीं ले सकूँगा
सामने मैं सब के नाम उसका नहीं ले सकूँगा
वो शरम के मारे रूठ जाए तो मैं क्या करूँगा?

हूरों की मलिका है
परियों की रानी है, मेरी महबूबा
मेरी ज़िंदगानी है, मेरी महबूबा
बड़ी मस्तानी है, मेरी महबूबा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link