Jaane Dil Mein

जाने दिल में कब से है तू
जब से मैं हूँ, तब से है तू
मुझको मेरे रब की क़सम
यारा, रब से पहले है तू
यारा, रब से पहले है तू

जाने दिल में कब से है तू
जब से मैं हूँ, तब से है तू
मुझको मेरे रब की क़सम
यारा, रब से पहले है तू

जाने दिल में कब से है तू
जब से मैं हूँ, तब से है तू
मुझको मेरे रब की क़सम
यारा, रब से पहले है तू
हाँ, यारा, रब से पहले है तू

राही चलें, ना चलें
चलते हैं ये रास्ते
आओ, चलो, रुक गई
रस्ते में किस वास्ते?

मैं तो खड़ी हूँ यहीं
यार, मिला जब से है तू

जाने दिल में कब से है तू
जब से मैं हूँ, तब से है तू
मुझको मेरे रब की क़सम
यारा, रब से पहले है तू
हाँ, यारा, रब से पहले है तू

नादान हो जाते हैं
अनजान हो जाते हैं
इक-दूसरे पे चलो
क़ुर्बान हो जाते हैं

तू है जहाँ, मैं वहाँ
मुझको प्यारा सब से है तू

जाने दिल में कब से है तू
जब से मैं हूँ, तब से है तू
मुझको मेरे रब की क़सम
यारा, रब से पहले है तू

जाने दिल में कब से है तू
जब से मैं हूँ, तब से है तू
मुझको मेरे रब की क़सम
यारा, रब से पहले है तू
हाँ, यारा, रब से पहले है तू



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Sukhwinder Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link