Teri Nazar Se Meri Nazar

तेरी नज़र से मेरी नज़र...

तेरी नज़र से मेरी नज़र कुछ हसीं बातें कर रही हैं
दूर-दूर हैं, मगर फिर भी मुलाक़ातें कर रही हैं

तेरी नज़र से मेरी नज़र कुछ हसीं बातें कर रही हैं
दूर-दूर हैं, मगर फिर भी मुलाक़ातें कर रही हैं

आलम नशीला, आवारा मौसम, पागल हुईं बदलियाँ
आलम नशीला, आवारा मौसम, पागल हुईं बदलियाँ
हम-तुम अकेले, मस्ती के मेले, उस पे ये तनहाइयाँ

तेरी नज़र से मेरी नज़र कुछ हसीं बातें कर रही हैं
दूर-दूर हैं, मगर फिर भी मुलाक़ातें कर रही हैं

धड़के मेरा दिल, ऐ जान-ए-जानाँ, बिल्कुल नई इक अदा से
धड़के मेरा दिल, ऐ जान-ए-जानाँ, बिल्कुल नई इक अदा से
दिल की कहानी हम ने सुनाई तुम को नज़र की ज़ुबाँ से

तेरी नज़र से मेरी नज़र कुछ हसीं बातें कर रही हैं
दूर-दूर हैं, मगर फिर भी मुलाक़ातें कर रही हैं

फिर भी मुलाक़ातें कर रही हैं
फिर भी मुलाक़ातें कर रही हैं



Credits
Writer(s): Rani Malik, Amar-utpal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link