Duniya Ne Maari Thokar

दुनिया ने मारी ठोकर, शराब ने सँभाला
दुनिया ने मारी ठोकर, शराब ने सँभाला
मैं आवारा, बेसहारा, footpath ने मुझको पाला
मैं आवारा, बेसहारा, footpath ने मुझको पाला
दुनिया ने मारी ठोकर, शराब ने सँभाला

मैंने जो पी शराब, शराबी कह दिया
उसे क्या नाम दूँ जिसने लहू पिया?
मैंने जो पी शराब, शराबी कह दिया
उसे क्या नाम दूँ जिसने लहू पिया?

बहका जो पी के मैं, गालियाँ मिली
जिसने उजड़े घर उसे तालियाँ मिली

इस दुनिया में, बोलो यारों, इंसाफ़ कहाँ है, साला?

दुनिया ने मारी ठोकर, शराब ने सँभाला
मैं आवारा, बेसहारा, footpath ने मुझको पाला
दुनिया ने मारी ठोकर, शराब ने सँभाला

बचपन से आज तक मैं दौड़ता रहा
दो रोटियों के ख़ातिर झूठ बोलता रहा
बचपन से आज तक मैं दौड़ता रहा
दो रोटियों के ख़ातिर झूठ बोलता रहा

माँगा जो मैंने प्यार, नफ़रत मिली
सच बोलने चला तो ग़ुर्बत मिली

आजकल हर जगह है झूठे का बोलबाला

दुनिया ने मारी ठोकर, शराब ने सँभाला
मैं आवारा, बेसहारा, footpath ने मुझको पाला
दुनिया ने मारी ठोकर, शराब ने सँभाला
दुनिया ने मारी ठोकर, शराब ने सँभाला



Credits
Writer(s): Kishore Sharma, Anwar Sagar, Mahesh Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link