Rudraksh Mann Ka

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

रुद्राक्ष मन का फेर के शिव ध्यान किए जा
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

रुद्राक्ष मन का फेर के शिव ध्यान किए जा
अपने सब कष्टों का समाधान किए जा, समाधान किए जा
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

रुद्राक्ष मन का फेर के शिव ध्यान किए जा
अपने सब कष्टों का समाधान किए जा, समाधान किए जा
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

जो भी है करता धारण रुद्राक्ष की ये माला
उसके जीवन का बन जाता है भोले रखवाला
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

जो भी है करता धारण रुद्राक्ष की ये माला
उसके जीवन का बन जाता है भोले रखवाला
अकाल मृत्यु का ना कभी भी उसको सताता भय
महाकाल कर देते उसके सब संकट का क्षय

महाकाल की भक्ति का सम्मान किए जा
महादेव शिव रुद्र का गुणगान किए जा, गुणगान किए जा

(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)
रुद्राक्ष मन का फेर के शिव ध्यान किए जा
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

शिव अश्रु से जग में हुई रुद्राक्ष की उत्पत्ति
इसको पहनने वालों से रहे कोसों दूर विपत्ति
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

शिव अश्रु से जग में हुई रुद्राक्ष की उत्पत्ति
इसको पहनने वालों से रहे कोसों दूर विपत्ति
मद, मोह, काम, क्रोध से रुद्राक्ष करती रक्षा
बड़ी चमत्कारी है ये, करे पूरण सारी इच्छा

श्रद्धा से शिव स्वरूप का जयगान किए जा
चंचल मन को शांति प्रदान किए जा, प्रदान किए जा

(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)
रुद्राक्ष मन का फेर के शिव ध्यान किए जा
अपने सब कष्टों का समाधान किए जा, समाधान किए जा
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)

(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव) ॐ नमः शिवाय
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव) ॐ नमः शिवाय
(जय शिव, जय शिव, जय शिव)
(शिव, जय शिव, जय शिव, जय शिव)



Credits
Writer(s): Vimal Kashyap, Nikhil Kamath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link