Kya Milega Kisiko Kisise

क्या मिलेगा किसी को किसी से
क्या मिलेगा किसी को किसी से
आदमी है जुदा आदमी से
आदमी है जुदा आदमी से
क्या मिलेगा किसी को किसी से

हमने सिखा अँधेरों में जीना
हमने सिखा अँधेरों में जीना
हमने सिखा अँधेरों में जीना

आप घबरा गए रोशनी से
आप घबरा गए रोशनी से
आप घबरा गए रोशनी से
आप घबरा गए रोशनी से

क्या मिलेगा किसी को किसी से

दिल मिलाओ तो मिलता है दिल भी
दिल मिलाओ तो मिलता है दिल भी
दिल को निसबत नहीं दिल्लगी से
दिल को निसबत नहीं दिल्लगी से

क्या ख़ुशी है, कभी उनसे पूछो
क्या ख़ुशी है, कभी उनसे पूछो
क्या ख़ुशी है, कभी उनसे पूछो?

ग़म मिला है जिन्हें हर ख़ुशी से
ग़म मिला है जिन्हें हर ख़ुशी से
ग़म मिला है जिन्हें हर ख़ुशी से
ग़म मिला है जिन्हें हर ख़ुशी से

क्या मिलेगा किसी को किसी से

दूर तक गर्द है असमाँ पर
दूर तक गर्द है असमाँ पर

कौन गुज़रा हमारी गली से
कौन गुज़रा हमारी गली से
कौन गुज़रा हमारी गली से
कौन गुज़रा हमारी गली से

क्या मिलेगा किसी को किसी से
क्या मिलेगा किसी को किसी से



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Sardar Anjum
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link