Meri Barbadi Ka Jashn Manao

मेरी बर्बादी का अब जश्न मनाओं यारों
मेरी बर्बादी का अब जश्न मनाओं यारों

घर मेरा सामने मेरे ही जलाओं यारों
घर मेरा सामने मेरे ही जलाओं यारों
मेरी बर्बादी का अब जश्न मनाओं यारों
मेरी बर्बादी का अब जश्न मनाओं यारों

तुमको मालूम है आएगा ना क़ातिल मेरा
तुमको मालूम है आएगा ना क़ातिल मेरा
देर क्यूँ करते हो? मैयत तो ऊठाओं यारों
देर क्यूँ करते हो? मैयत तो ऊठाओं यारों

घर मेरा सामने मेरे ही जलाओं यारों
मेरी बर्बादी का अब जश्न मनाओं यारों

दुश्मनों ने जो जलाई है लहद पर मेरी
दुश्मनों ने जो जलाई है लहद पर मेरी
आख़िरी शम्मा वो सब मिलके बुझाओं यारों
आख़िरी शम्मा वो सब मिलके बुझाओं यारों

घर मेरा सामने मेरे ही जलाओं यारों
मेरी बर्बादी का अब जश्न मनाओं यारों

ज़ुल्म की हद से गुज़र कर मुझे पत्थर मारों
ज़ुल्म की हद से गुज़र कर मुझे पत्थर मारों
हो सके तो मेरी हस्ती को मिटाओं यारों
हो सके तो मेरी हस्ती को मिटाओं यारों

घर मेरा सामने मेरे ही जलाओं यारों
घर मेरा सामने मेरे ही जलाओं यारों
मेरी बर्बादी का अब जश्न मनाओं यारों
मेरी बर्बादी का अब जश्न मनाओं यारों



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Payam Sayeedi, Rani Malik, Sadiq, Ishrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link